Skip to main content

बिना कोचिंग के एमपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी की सटीक रणनीति

बिना कोचिंग के एमपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी की सटीक रणनीति 

MP POLICE CONSTABLE EXAM PREPARATION FROM

 HOME / MP POLICE CONSTABLE EXAM  

PREPARATION WITHOUT COACHING/ EXAM 

PREPARATION TIPS FOR MP POLICE CONSTABLE EXAM 


बिना कोचिंग के एमपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी की सटीक रणनीति 
स लेख में उन सभी प्रश्नों को आसान भाषा के साथ वर्णित किया गया है जो कि एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में सबसे पहले उत्पन्न होते हैं जैसे



मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस /

एमपी पुलिस कांस्टेबल एज लिमिट?

एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन ?

एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम फिजिकल क्वालीफिकेशन?

MP police constable exam old question paper?

MP police constable  salary?

Best books for MP police constable exam in Hindi

MP police constable exam model question paper ।

पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 से संबंधित अन्य बातें

 मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के नोट्स इन हिंदी /


मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन फॉर एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम


मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है परंतु मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के नोटिफिकेशन के साथ-साथ प्रधान आरक्षक तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों हेतु भी विज्ञापन जारी किया जाता है इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।


बिना कोचिंग के एमपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी की सटीक रणनीति

पुलिस आरक्षक के पद हेतु आवेदन करने के लिए कक्षा दसवीं में न्यूनतम प्रतिशत अंकों का निर्धारण नहीं किया गया है अर्थात कोई भी विद्यार्थी जिसने कक्षा 10 की परीक्षा को कितने भी कम प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया हो वह सभी विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन के पात्र होंगे।


 पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज


मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य है 
दसवीं कक्षा की मार्कशीट
आधार कार्ड
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी जिनको की 10% आरक्षण का लाभ लेना है उनको ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन करवाना अनिवार्य है, 
 इसके अलावा रीसेंट फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है।




मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु आयु सीमा। 

MP police constable exams age limit


इस इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए श्रेणी वार आयु सीमा का निर्धारण किया गया है 
➥सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है
➥अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है 
➥अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है !
 वही ऐसे अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी नहीं है उनके लिए आयु सीमा का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है।
➥मध्य प्रदेश से बाहर के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

अर्थात मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल हेतु मिनिमम एज 18 वर्ष निर्धारित है।




फिजिकल क्वालीफिकेशन फॉर एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम


मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा हेतु फिजिकल क्वालीफिकेशन में निम्नलिखित चीजें सम्मिलित की जाती है


➤➤दौड़➤➤ यह दौड़ 800 मीटर की दूरी के लिए निर्धारित की जाती है तथा इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2 मिनट 45 सेकंड का समय निर्धारित होता है

 तथा  समान दूरी अर्थात 800 मीटर की दौड़ के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए यह समय 4 मिनट का निर्धारित किया गया है
रनिंग  को क्वालीफाई करने के पश्चात लॉन्ग जंप हेतु अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण अर्थात फिजिकल क्वालीफिकेशन देना पड़ता है
➤➤पुरुषों के लिए लॉन्ग जंप 13 फीट तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए लॉन्ग जंप 10 फीट निर्धारित की गई है।
लंबी कूद को क्वालीफाई करने के पश्चात अब अभ्यर्थियों को गोला फेंक हेतु क्वालीफाई करना पड़ता है

 ➤➤गोला फेंकने का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है


पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लगभग 7 किलो 200 ग्राम से लगाकर 7 किलो 500 ग्राम का गोला 19 फीट की दूरी पर फेंकना अनिवार्य होता है
 वही महिला अभ्यर्थियों के लिए यह दूरी 13 फीट निर्धारित की गई है तथा गोले का वजन लगभग 4 किलो के आसपास निर्धारित किया जाता है।

BEST RUNNING SHOES IN STUDENTS BUDGET





Medical qualification for MP police constable exam


Height requirement for MP police constable exam

पुरुष उम्मीदवार
  ➤सामान्य श्रेणी -168 सेंटीमीटर
     ➤ओबीसी  श्रेणी-168 सेंटीमीटर
         ➤ SC श्रेणी  - 168 सेंटीमीटर
             ➤ST श्रेणी  - 160 सेंटीमीटर

 महिला उम्मीदवार

    ➤सामान्य श्रेणी -155 सेंटीमीटर
     ➤ओबीसी  श्रेणी-155 सेंटीमीटर
         ➤ SC श्रेणी  - 155 सेंटीमीटर
             ➤ST श्रेणी  - 155 सेंटीमीटर


मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक हेतु सीने का फुलाव  कितना होना चाहिए।

सीने का फुलाव प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है हालांकि सीने की फुलाव से संबंधित अनिवार्यता केवल पुरुष अभ्यर्थियों हेतु ही निर्धारित है सीने के फुलाव से संबंधित विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए योग्यता निम्न प्रकार है।
 पुरुष उम्मीदवार
  ➤सामान्य श्रेणी -81-86  सेंटीमीटर
     ➤ओबीसी  श्रेणी-81-86  सेंटीमीटर
         ➤ SC श्रेणी  -81-86  सेंटीमीटर
             ➤ST श्रेणी  - 76-81 सेंटीमीटर


मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न।

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पैटर्न तीन स्तर का होता है 
प्रारंभिक स्तर में लिखित परीक्षा होती है
 दूसरे स्तर पर फिजिकल क्वालीफिकेशन और
 तीसरे स्तर पर मेडिकल 
 होता है,

 लिखित परीक्षा में कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है तथा इस समय जो प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से

गणित के 30 प्रश्न
रिजनिंग के 30 प्रश्न
विज्ञान के 10 प्रश्न
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न तथा  
सामान्य ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।।

 इस परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबों की सूची नीचे दी गई है विद्यार्थी इन किताबों का उपयोग करके इस परीक्षा की तैयारी आसानी से और सटीकता के साथ कर सकते हैं।




मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक परीक्षा हेतु फिजिकल क्वालीफिकेशन की तैयारी कैसे करें

फिजिकल क्वालीफिकेशन की तैयारी करने हेतु खुले मैदानों में प्रैक्टिस करना अत्यंत ही अनिवार्य है परंतु वर्तमान परिस्थितियों में यह हर जगह संभव नहीं है ऐसे में सबसे ज्यादा आवश्यक यह है कि आप अपना फिजिकल स्टैमिना बरकरार रखने हेतु कुछ योग की प्रैक्टिस अपने घर पर करते रहे इसके लिए आप विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के स्टैमिना बिल्ड करने वाले फूड प्रोडक्ट  का भी प्रयोग कर सकते हैं।



 MP POLICE CONSTABLE EXAM PREPARATION TIPS  IN HINDI 



 MP police constable exam notification मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक परीक्षा हेतु फॉर्म कब से भरे जायेंगे या मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि




  इन प्रश्नों का जवाब पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन करने का इच्छुक है वह परीक्षा तिथि तथा इससे संबंधित जानकारी के लिए पीईबी की ऑफिशल वेबसाइट से निरंतर जानकारी प्राप्त करते रहे।




 मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के नोट्स
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न 


तथा इससे संबंधित अन्य जानकारियां इस वेबसाइट पर समय-समय पर अपलोड की जावेगी 
साथ ही साथ आप होम पेज पर जाकर कि इस परीक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।






 MP POLICE CONSTABLE EXAM PREPARATION TIPS  IN HINDI


MP POLICE CONSTABLE EXAM NOTES IN HINDI - PDF DOWNLOAD 

Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं