Skip to main content

MPPSC - BASIC FAQs IN HINDI - exam pattern and syllabus

इस लेख में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथा आधारभूत प्रश्नों को आसान भाषा में वर्णित किया गया है।

यहाँ उन सभी प्रश्नों को जो इस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में सबसे पहले उत्पन्न होते हैं ,उन सभी प्रश्नों को बड़ी आसान भाषा के साथ इस लेख में कवर किया गया है।
MPPSC - BASIC FAQs IN HINDI - exam pattern and syllabus




एमपीपीएससी क्या है? 

एमपीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है?

एमपीपीएससी द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है? 

एमपीपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट तथा कितनी सैलरी होती है?

 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम पैटर्न क्या है ? 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम सिलेबस क्या है ? 

इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक कौन कौन सी है?? 

एमपीपीएससी एग्जाम में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा क्या है ??

एमपीपीएससी में डीएसपी की पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु एवं अधिकतम आयु क्या है ?

एमपीपीएससी की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम अर्हता क्या है ?

घर बैठे ही एमपीपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

तथा इससे संबंधित अन्य प्रश्न ।


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अर्थात एमपीपीएससी क्या है


 एमपीपीएससी एक संवैधानिक संस्था है जो कि मध्य प्रदेश राज्य के लिए द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के प्रशासनिक पदों हेतु भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाती है।
एमपीपीएससी का पता -
एमपीपीएससी का office मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित है।
एमपीपीएससी का पूरा एड्रेस-- रेसिडेंसी एरिया ,Daly कॉलेज रोड इंदौर, मध्य प्रदेश ,पिन कोड नंबर 452001 है


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई 

एमपीपीएससी की स्थापना मध्य प्रदेश राज्य के गठन के साथ ही अर्थात 1 नवंबर 1956 को हुई।


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष प्रोफ़ेसर भास्कर चौबे हैं।


MPPSC FULL FORM- MADHYA PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION 


एमपीपीएससी की परीक्षा का पैटर्न क्या है।
mppsc prelims and mains exam pattern and syllabus 


एमपीपीएससी कि राज्य सेवा परीक्षा का पैटर्न तीन स्तरीय होता है 
➥प्रारंभिक परीक्षा 
➥मुख्य परीक्षा,तथा
➥साक्षात्कार 

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न 

प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होते हैं

PAPER 1  सामान्य अध्ययन 
PAPER 2 C-SAT


एमपीपीएससी मेन्स एग्जाम  पैटर्न 


 मेन्स एग्जाम  लिखित रूप में आयोजित की जाती है ,इसमें कुल मिलाकर के 6 प्रश्न पत्र होते हैं जिसका वर्णन निम्न है -

PAPER -1  300 अंक    समय    3 घंटे 
PAPER -2  300 अंक    समय    3 घंटे
PAPER -3  300 अंक    समय    3 घंटे
PAPER -4  300 अंक    समय    3 घंटे 
PAPER -5  200 अंक    समय    3 घंटे 
PAPER -6  100 अंक    समय    2 घंटे

एमपीपीएससी के अंतिम चरण में साक्षात्कार आयोजित किया जाता है
तथा मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाती है।



मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए आयु सीमा क्या है
 एमपीपीएससी एक्जाम एज लिमिट-


एमपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, न्यूनतम 21 वर्ष का अभिप्राय है कि 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो तथा अधिकतम 40 वर्ष का अभिप्राय है कि 40 वर्ष की आयु पूरी ना की हो।
आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी प्रदान की गई है यह छूट अधिकतम आयु सीमा के रूप में प्राप्त है ना की न्यूनतम आयु सीमा में।आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती हैं, अर्थात आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक निर्धारित होती है।


वर्दीधारी पदों हेतु आयु सीमा एवं शारीरिक मापदंड क्या होते हैं-MPPSC DSP  AGE LIMIT ?  physical qualification for MPPSC DSP post.


एमपीपीएससी में डीएसपी की पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष  तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है, वहीं पर आरक्षित श्रेणियों को इसमें 33 वर्षों तक की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है

MPPSC NOTES 



मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधीन आने वाले वर्दीधारी पदों में शारीरिक मापदंड / योग्यता 


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधीन आने वाले वर्दीधारी पदों में शारीरिक मापदंड / योग्यता--
ऊंचाई एवं सीने का घेरा से संबंधित है,
 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई न्यूनतम --168 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर निर्धारित है, 
वही सीने का फूलाव केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही निर्धारित किया गया है जो कि
 न्यूनतम बिना बुलाए 84 सेंटीमीटर तथा पूर्णता फुलाने पर 89 सेंटीमीटर अपेक्षित किया गया है।

एमपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए बेस्ट बुक्स कौन कौन सी है
 एमपीपीएससी की परीक्षाओं हेतु बेस्ट बुक्स की सूची इस वेबसाइट पर प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करें



BEST BOOKS FOR MPPSC EXAM 
BEST BOOKS FOR MPPSC EXAM
                       



एमपीपीएससी में कौन-कौन से पद होते हैं ?
एमपीपीएससी के पद तथा उनकी सैलरी
एमपीपीएससी पोस्ट एंड सैलेरी
एमपीपीएससी से क्या-क्या बनते हैं

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी के प्रशासनिक पदों पर भर्ती आयोजित करता है
एमपीपीएससी की परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले द्वितीय  श्रेणी के राजपत्रित अधिकारियों के पद का मूल वेतन ₹ 56100 से प्रारंभ होता है ,तथा इसके साथ ही उनको महंगाई भत्ता और शासन द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होती है,
 द्वितीय श्रेणी के पदों का ग्रेड पे 5400 /-होता है .
तथा द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत निम्नलिखित पदों को सम्मिलित किया जाता है।
डिप्टी कलेक्टर उप जिला अध्यक्ष  
डीएसपी उप पुलिस अधीक्षक 
सहायक संचालक वित्त कोषालय अधिकारी 
सहायक संचालक स्थानीय निधि समपरीक्षा 
सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग 
जिला आपूर्ति अधिकारी 
जिला खाद्य अधिकारी 
सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग 
जिला आबकारी अधिकारी 
सहायक आयुक्त वाणिज्य कर 
अधीक्षक जिला जेल 
सहायक आयुक्त सहकारिता आदि

एमपीपीएससी के द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का ग्रेड पे 3600/- निर्धारित किया गया है।
तृतीय श्रेणी के पदों में निम्न पद सम्मिलित किए जाते हैं
 नायब तहसीलदार
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा सहायक आबकारी निरीक्षक
 महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदि

एमपीपीएससी की सबसे टॉप पोस्ट कोनसी है ?


एमपीपीएससी की सबसे टॉप पोस्ट डिप्टी कलेक्टर को मानी जाती है,डिप्टी कलेक्टर बनना अभी तक अधिकांश विद्यार्थियों की पहली पसंद रही है।
उप जिलाधीश अर्थात डिप्टी कलेक्टर को क्या-क्या सुविधाएं एवं क्या-क्या शक्तियां प्राप्त होती है इसे जानने के लिए यहां क्लिक करें।



Educational qualification for MPPSC -
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं क्या है??


 इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, स्नातक उपाधि निश्चित की गई है। स्नातक की उपाधि लगभग सभी विधाओं में माननीय होती है, अपनी डिग्री के या अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी एमपीपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य माने जाते हैं।


HOW TO START  MPPSC EXAM PREPARATION FROM HOME 

इस परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के घर पर भी की जा सकती है इस हेतु किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अर्थात मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी घर से ही किस प्रकार से की जाती है यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।




एमपीपीएससी के द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है ??


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के अतिरिक्त राज्य वन सेवा परीक्षा कृषि सेवा अर्थात सहायक संचालक कृषि सहायक संचालक उद्यान चिकित्सा सेवा परीक्षा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा आदि भूवैज्ञानिक परीक्षा आदि परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाती है राज्य वन सेवा परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।


MP STATE FOREST SERVICE
 



 MPPSC EXAM SYLLABUS   


Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं