Skip to main content

वित्त आयोग से संबंधित प्रश्न -MPPSC

वित्त आयोग के अध्यक्ष ,कार्य ,संवैधानिक प्रावधान गठन /संरचना

वित्त आयोग से संबंधित प्रश्न  mppsc pre &  mains exam 


वित्त आयोग से संबंधित प्रश्न


  वित्त आयोग के संवैधानिक प्रावधान -


 वित्त आयोग के संबंध में अनुच्छेद 280-281 में उल्लेख मिलता है
 वित्त आयोग एक अर्ध न्यायिक एवं सलाहकारी  निकाय हैं।


*प्रथम वित्त आयोग के -अध्यक्ष कै.सी. नियोगी*
*वर्तमान वित्त आयोग केअध्यक्ष -एनके सिंह*


 वित्त आयोग का गठन /संरचना


1 अध्यक्ष
4 चार अन्य सदस्य


वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यो की नियुक्ति


राष्ट्रपति द्वारा

संसद द्वारा वित्त आयोग के सदस्यों की अर्हता निर्धारित करने हेतु वित्त आयोग प्रतिबंध अधिनियम 1951 पारित किया गया इसके अंतर्गत निम्नलिखित अहर्ता -

1 अध्यक्ष -ऐसा व्यक्ति हो  जो लोक  मामलों का ज्ञाताहो 

4 अन्य सदस्य ऐसे  होंगे:-

*उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने की योग्यता रखता हो

*प्रशासन व वित्तीय मामलों का विशेष ज्ञान हो

*लेखा एवं वित्त मामलों के विशेष ज्ञाता  हो

*अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान हो।



**वित्त आयोग के कार्य**

1. संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आगमो का विवरण और राज्यों के बीच ऐसे आगमों का आवंटन

2. भारत की संचित निधि में से राज्यों को अनुदान सहायता दिए जाने की सिफारिश करना।

3. राज्य वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगर पालिका और पंचायतों के संसाधनों की अनुपूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्धन के लिए आवश्यक उपायों की सिफारिश करें।

4. राष्ट्रपति द्वारा आयोग को सुदृढ़ वित्त के हित में निर्दिष्ट कोई अन्य विषय।



वित्त आयोग की शक्तियां**



 1. आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को देता  है, जिसे वह संसद के दोनों सदनों के समक्ष रखवाता है।

2. वित्त आयोग के द्वारा की गई सिफारिशों सलाहकारी प्रवृत्ति की होती हैं ,ऐसे मानना या न मानना सरकार पर निर्भर करता है।




MPPSC NOTES -PDF



IMPORTANT BOOKS FOR MPPSC EXAM 



Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं