Skip to main content

UNHRC in Hindi [IMP Q&A] United Nation human right Council in Hindi


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद,mppsc/upsc

UNHRC in Hindi,
United Nation human right Council in Hindi,
unhrc upsc , unhrc mppsc,

United Nation human right Council

इस लेख में - संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों जैसे -
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्थापना,
 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट काउंसिल की सदस्य संख्या 
इसका मुख्यालय तथा इससे संबंधित अन्य तथ्यों को संक्षिप्त एवं सटीक रूप से वर्णित किया गया है।

United Nation human right Council


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद क्या है ? WHAT IS UNITED NATION HUMAN RIGHT COUNCIL IN HINDI ?

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का गठन 15 मार्च 2006 को हुआ इस संस्था ने अपनी पूर्ववर्ती संस्था जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग कहा जाता था उसका स्थान ग्रहण किया अर्थात अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को ही 15 मार्च 2006 के पश्चात संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के रूप में परिवर्तित किया गया 

unhrc headquarter-
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का मुख्यालय जेनेवा स्वीटजरलैंड में स्थित है

यूएनएचआरसी का फुल फॉर्म क्या है

Full form of UNHRC  -  United Nation human right Council  (संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद )


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कुल कितने सदस्य हैं ?

 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में वर्तमान समय में कुल 47 सदस्य हैं इन 47 सदस्यों को क्षेत्र वार वर्गीकृत किया गया है जिनका विभाजन निम्न है 

एशिया -13 देश,

अफ्रीका -13 देश, 

पूर्वी यूरोप -6 देश ,

पश्चिमी यूरोप -7 देश ,

और लैटिन अमेरिका तथा कैरेबियाई देशों से मिलकर 8 सदस्य देश इस में सम्मिलित किए गए हैं।

 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का निर्धारित किया गया है ,किंतु उसके एक तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त होते हैं,,


NO -VALANCE


अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तथा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में प्रमुख अंतर/
Difference between International human right commission and United Nation human right Council

International Commission for human right v/s UNHRC

इन दोनों ही संस्थाओं में प्रमुख अंतर यह है कि ,

जहां अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की अधिकारिता के अंतर्गत कार्य करता था ,

वहीं अब यूएनएचआरसी अर्थात संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सीधे संयुक्त राष्ट्र संघ की सबसे बड़ी इकाई महासभा के अधीन कार्य करती है।


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने अपना कार्य जून 2006 से प्रारंभ किया तथा इसके शुरुआती दिनों में ही यह काफी चर्चित संस्था भी बन गई क्योंकि इसमें जो प्रथम मुद्दा निर्णय के लिए आया वह अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त म्यांमार की लोकतंत्र वादी नेता आंग सांग सू की की ओर से दायर किया गया था ,

इस मुकदमे या मुद्दे के फल  स्वरूप संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद  United Nation human right Council [UNHRC ]अपनी स्थापना से ही महत्वपूर्ण भूमिका में आ गई।


Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं