Skip to main content

एम लक्ष्मीकांत बुक रिव्यू [M. Laxmikant Indian polity book review in hindi]

अगर आप संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) या राज्य लोक सेवा आयोग( PSC )या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ,और आप राजनीति विज्ञान अर्थात पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए सबसे अच्छी पुस्तक (Best book of Political Science for UPSC/PSC/competitive exam in Hindi ), की तलाश में है-


 अगर आप इस दुविधा में है कि राजनीति विज्ञान की सबसे  सरल भाषा में और परीक्षा की तैयारी करने हेतु सबसे अच्छी पुस्तक कौन सी है।

तो यहां आपको इस प्रश्न का जवाब कुछ निश्चित बिंदुओं के आधार पर मिलेगा जो कि आपके तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

Best book of Political Science for UPSC/PSC/competitive exam in Hindi- M. Laxmikant complete review


Best book of Political Science for UPSC/PSC/competitive exam in Hindi- M. Laxmikant complete review 

राजनीति विज्ञान या पॉलिटिकल साइंस की किताब जो कि एम.लक्ष्मीकांत के द्वारा लिखी गई है ,यह पुस्तक अधिकांश सफल विद्यार्थियों की पहली पसंद रही है. संघ लोक सेवा आयोग या विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों के  इंटरव्यू जब भी आप सुनेंगे या पड़ेंगे तो आपको एम लक्ष्मीकांत की बुक जोकि पॉलिटिकल साइंस विषय पर लिखी गई है के बारे में अवश्य ही सुनने या पढ़ने को मिलेगा।

Bharat Ki Rajvyavastha Indian polity) By - M.LAXMIKANT

 - " भारत की राजव्यवस्था " सिविल सेवा की परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य सभी राज्यों की परीक्षाओं के अभ्यर्थियों द्वारा अवश्य पढ़ा जाता है। इस पुस्तक में विषय वस्तुओं को वृहद एवं विस्तार रूप से संदर्भित समसामयिक मुद्दों के साथ इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है ताकि यह स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोध ध्येतओं, शैक्षिक विशेषज्ञों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना अत्यंत बहुमूल्य योगदान दे सके तथा सामान्य पाठकों, जो देश की राजनैतिक,नागरिक एवं संवैधानिक मुद्दों/ मामलों की जानकारी में रूचि रखते हैं,के लिए भी उपयोगी साबित हो सके । इस संस्करण में छः नए मुख्य अध्यायों को शामिल किया गया है। इनमें प्रदत्त सभी अध्यायों को नवीन आंकड़ों एवं घटनाओं के आधार पर संशोधित एवं परिवर्द्धित किया गया है।

POSITIVE POINTS OF  Bharat Ki Rajvyavastha (Indian polity) By - M.LAXMIKANT

1. 80 अध्यायों एवं 16 परिशिष्टों को समाविष्ट करते हुए भारतीय राजव्यवस्था एवं संवैधानिक क्रियाकलापों का पूर्ण विवेचन

2. परीक्षा के अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यायों का पुनः व्यवस्थापन

3. जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख पर हाल ही में हुए विकास, संवैधानिक व्याख्या, न्यायिक सक्रियता/सक्रियतावाद और न्यायिक समीक्षा का पूर्ण विश्लेषण

4. सिविल सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं के संशोधित पूर्व वर्षों के प्रश्नों एवं उनपर आधारित प्रैक्टिस प्रश्नों का उचित समायोजन

5. सिविल सेवा, विधि, राजनीतिक विज्ञान तथा लोक प्रशासन के विधार्थियों हेतु वन स्टॉप सोल्युशन

6. छः नवीन अध्याय:

वस्तु एवं सेवा कर परिषद

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन

क्षेत्रीय दलों की कार्य प्रणाली

साझा/ गठबंधन सरकार 


 इसके अलावा इस  किताब में यूपीएससी और सभी स्टेट पीएससी के सिलेबस के अनुसार विषय वस्तु को तैयार किया गया है।

इस पुस्तक में क्विक रिवीजन के लिए भी विभिन्न प्रकार के ग्राम और जाट का भी प्रयोग किया गया है जो कि रिवीजन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस पुस्तक में प्रत्येक टॉपिक पर पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्नों को समाहित किया गया है।

प्रत्येक चैप्टर के प्रारंभ में संक्षिप्त भूमिका के माध्यम से उस संपूर्ण चैप्टर को अच्छी तरीके से परिचित करवाया जाता है।

इस पुस्तक की भाषा सरल एवं व्यवहारिक है।

NEGATIVE POINTS OF  Bharat Ki Rajvyavastha (Indian polity) By - M.LAXMIKANT

उपरोक्त पॉजिटिव प्वाइंट के अलावा इस किताब की कुछ कमियां भी है जो इस प्रकार है -

विषय वस्तु अर्थात कंटेंट को लेकर के इस किताब में कोई भी कमी नहीं है परंतु अगर आप RAILWAY  आईबीपीएस अर्थात बैंकिंग परीक्षाओं या  ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनमें से सामान्य अध्ययन के क्वेश्चंस सीधे फेक्चुअल रूप से पूछे जाते हैं या उस एग्जाम्स के सिलेबस में POLITY SUBJECT  का बहुत ज्यादा वेटेज नहीं है तो ऐसी स्थिति में इस किताब का चयन करना उचित नहीं होगा ,

क्योंकि इस किताब में प्रत्येक बिंदुओं को काफी विस्तार से वर्णित किया गया है जो कि -Railway banking आदि परीक्षाओं  के दृष्टिकोण से उचित /अनिवार्य नहीं है।

 

अगर आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं  तथा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग- MPPSC की परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों के हैंड रिटन नोट्स की आवश्यकता हो तो नोट्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें-


best gadgets for online classes for students on amazon 

Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं