Skip to main content

[MPPSC PRE 2020-21*] GK Question answer on computer in Hindi -कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी


कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान /GK Question answer on computer in hindi 

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021


सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी ई गवर्नेंस इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट ई-कॉमर्स MPPSC PRE


सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021

information technology in hindi -mppsc pre 


संसार का पहला गणक यंत्र हैं?

-अबेकस


पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर भाषा थी?

-मशीन लैंग्वेज


विश्व का पहला कम्प्यूटर बनाया था?

-चार्ल्स बैबेज ने


कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई सी चिप (integrated circuit chip) बने होते हैं?

-सिलिकॉन(Si) जर्मेनियम(Ge)


आई सी (IC) का पूर्ण रूप है?

-integrated circuit


चिप (Chip) का ही दूसरा नाम है?

-इंटीग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ)


कम्प्यूटर चिप में ( LSI)का अर्थ है?

-large scale integration


आईबीएम(IBM) का पूरा नाम है?

-international business Machine


कम्प्यूटर विज्ञान का जनक (Father Of Computers) कहा जाता है?

-चार्ल्स बैबेज


मोबाइल फोन का आविष्कार किया था?

-मार्टिन कूपर ने


प्रयोग में आसान को कम्प्यूटर भाषा में कहते हैं?

-यूजर फ्रेंडली


भारत में सिलिकन वैली (Silicon valley) कहा जाता है?

-बेंगलुरु को


सीडैक (C-DAC)का संबंध है?

-सुपर कम्प्यूटर


VLSI इंटेग्रेटेड सर्किट में VLSI का अर्थ है?

-very large scale integration


कार में लगा गति मापक यंत्र उदाहरण है?

-एनालॉग कम्प्यूटर का


डेस्कटॉप कम्प्यूटर को कहते हैं?

-पीसी


किस कम्प्यूटर को आसानी से साथ लेकर घुमा जा सकता है?

-लैपटॉप


पीसी (PC)का पूर्ण रूप है?

-पर्सनल कम्प्यूटर(personal computer)


विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया था?

-CRC(cray research company)


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र(BARC) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर हैं?

-अनुपम


कम्प्यूटर के विकास को कितनी पीढ़ियों में बांट सकते हैं?

-5


सुपर कम्प्यूटर में होते हैं?

-हजारों माइक्रो प्रोसेसर


डेस्कटॉप तथा पर्सनल कम्प्यूटर का दूसरा नाम है?

-माइक्रो कम्प्यूटर


सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है?

-सुपर कम्प्यूटर


भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर हैं?

-परम

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी ई गवर्नेंस इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट ई-कॉमर्स 

MPPSC PRE EXAM - CLICK HERE 

Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं