[MP GK*]मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपात- Major Waterfalls of Madhya Pradesh -MPPSC MPPEB EXAMS

 मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपात 

 Major Waterfalls of Madhya Pradesh 


नर्मदा नदी पर बने जलप्रपात

-कपिलधारा जलप्रपात (24 मीटर) अपने उद्गम से 8 किलोमीटर दूर अनूपपुर में है।

-दुग्ध धारा जलप्रपात अपने उद्गम से 10 किलोमीटर दूर अनूपपुर में है।

-धुआंधार जलप्रपात (18 मीटर) जबलपुर से 21 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट में है।

-सहस्त्रधारा जलप्रपात (खरगोन) महेश्वर में है।

-मांधार व दरदी जलप्रपात ओंकारेश्वर में है।

Complete MP-GK in Hindi for mppsc and mppeb exam 

pdf download click her



केन नदी पर बने जलप्रपात

-पांडव जलप्रपात (38 मीटर) पन्ना में है।


बीना नदी पर बने जलप्रपात

-भालकुंड जलप्रपात (सागर) राहतगढ़ में है।


चंबल नदी पर बने जलप्रपात

-चूलिया जलप्रपात मंदसौर में है।

-पातालपानी जलप्रपात इंदौर में हैं।

-झाड़ीदाहा जलप्रपात इंदौर में है।


बीहड़ नदी पर बने जलप्रपात

-केवटी जलप्रपात रीवा में है।

-बहुटी जलप्रपात रीवा में है।

-चचाई जलप्रपात सिरमौर तहसील में रीवा से 42 किलोमीटर दूर 130 मीटर की ऊंचाई से गिरता  है।

NOTE- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा /ऊँचा जलप्रपात-चचाई जलप्रपात है ,


भारत के प्रमुख पदाधिकारियों की सूची- most imp facts for Mppsc pre-2020-

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी ई गवर्नेंस इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट ई-कॉमर्स -MPPSC PRE EXAM - CLICK HER-


Previous
Next Post »