Skip to main content

[ MPPSC PRE 2020*] Computer and information technology in Hindi कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान

GK question answer on computer and information technology in Hindi FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM 

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान  GK question answer on computer and information technology in Hindi FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM


कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कम्प्यूट(compute) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है -गणना करना। इसे हिंदी में 'संगणक' कहा जाता है


भारत में पहला कम्प्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian statistical institute) कोलकाता में सन् 1956 में स्थापित किया गया था।


विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है।


आधुनिक युग को कम्प्यूटर युग कहते हैं कम्प्यूटर आधारित सूचना तकनीक को information technology कहा जाता है।


भारत में डाकघर में  कम्प्यूटर का प्रथम प्रयोग 16 अगस्त 1986 को बंग्लुरु के प्रधान डाकघर में किया गया।


भारत का प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली है।


किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है

  1. हार्डवेयर 
  2. सॉफ्टवेयर 
  3. डाटा 


डाटा का उपयोगिता के आधार पर किए जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है‌।


कंप्यूटर,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान /GK question answer on computer and information technology in Hindi FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM 


वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार करती हैं, डाटा प्रोसेस करती हैं तथा आउटपुट उत्पन्न करती हैं और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती हैं, कहलाती हैं?

कम्प्यूटर


इनपुट के कम्प्यूटर प्रोसेसिंग का परिणाम होता है?

 आउटपुट


कम्प्यूटर का प्रमुख कार्य है?

 डाटा या सूचना का विश्लेषण करना, उसे प्रोसेस करना तथा स्टोर करना


कम्प्यूटर आंकड़ों (data)को परिवर्तित करता है?

सूचना (information) में


बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है?

इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस


वह डिवाइस कौन सी है, जो कम्प्यूटर सिस्टम बनाती हैं और जिन्हें आप देख और छू सकते हैं?

हार्डवेयर


कम्प्यूटर के प्रयोग का लाभ क्या है?

कम्प्यूटर तेज गणना करते हैं और इनमें विशाल  मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है


नाॅन न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण है?

कर्मचारी का पता


कम्प्यूटर की विशेषता नहीं है?

सोचने की क्षमता


कम्प्यूटर के संदर्भ में IT का पूरा रूप है?

Information technology


देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है?

मल्लपुरम (केरल)


भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था?

भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता


कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है?

डाटा को


कम्प्यूटर डाटा को मैन्युपुलेट करता है, जिसे कहते हैं?

प्रोसेसिंग


अर्थपूर्ण ढंग से व्यवस्थित या प्रस्तुत किए गए डाटा को कहते हैं?

सूचना


कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है?

कंप्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना


कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो कम्प्यूटर के विशेषज्ञ(professional) नहीं है कहलाते हैं?

इंड यूजर(End User)


डाटा ,कच्चे तथ्यों (Raw facts)का अर्थ , है जबकि सूचना है?

अर्थ पूर्ण रूप से व्यवस्थित डाटा है


कम्प्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग करने वाले तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर कहलाता है?

डिजिटल डिवाइड(digital devide)


कम्प्यूटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य है?

डाटा को सूचना में बदलना


आपके कंप्यूटर का प्रत्येक घटक है?

हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर


कम्प्यूटर के बुनियादी कार्य हैं?

डाटा को स्वीकार करना,डाटा को सूचना में प्रोसेस करना, डाटा और सूचना को स्टोर करना,सूचना का विश्लेषण करना


कम्प्यूटर डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वह प्रयोक्ताओं को?

डाटा इनपुट करने देते हैं

Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं