[mppsc pre 2020-2021] Question answer on computer and information technology in Hindi


कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 

GK question answer on computer and information technology in Hindi FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM 

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान  GK question answer on computer and information technology in Hindi FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM

imp Question answer on computer and information technology in Hindi 


 कौन सी कम्प्यूटर लैंग्वेज गणितीय रूप से ओरिएंटेड लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है?

फोरट्रान


फोरट्रान (Fortran)का अर्थ है?

Formulae Translation


प्रोलॉग

-प्रोलॉग भाषा कृत्रिम बुद्धि के लिए प्रयोग की जाती है।


कमांड लैंग्वेज

-कम्प्यूटर के ही कार्यों, जैसे अन्य प्रोग्राम को शुरू करना आदि को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा कमांड लैंग्वेज है।


लोगो(LOGO)

-किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः लोगो होती हैं।


'C' भाषा है?

-एक उच्च स्तरीय भाषा।


जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कंप्यूटिंग करने की सुविधा देता है?

क्वेरी लैंग्वेज


कौन सी भाषा मानवीय बोलचाल की भाषा के काफी करीब हैं तथा समझने में आसान होता है?

हाई लेवल लैंग्वेज


एक निश्चित संख्या के क्रमिक अनुदेशकों को कहते हैं?

एल्गोरिथम


किसी टास्क को कम्प्यूटर द्वारा पूरा करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर्स (क्रमिक प्रक्रिया) के समूह को कहते हैं?

एल्गोरिथम


असेम्बली लैंग्वेज है?

लो लेवल लैंग्वेज


यह मानव भाषा तथा प्रोग्रामिंग के बीच की कड़ी हैं?

स्यूडो कोड


कम्प्यूटर अनुदेशकों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है?

कोडिंग


यह भाषा कम्प्यूटर में प्रयुक्त होती हैं मनुष्यों की भाषा के समान होती हैं और उसे समझना आसान होता है?

उच्च स्तरीय भाषा


कौन सी एक वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

फोरट्रान


वे शब्द जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में  अपने प्रयोग के लिए अलग रखा है कहलाते हैं?

रिजर्व वर्ड्स


Complete MP-GK in Hindi for mppsc and mppeb exam 

pdf download click here


राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संवैधानिक तथा सांविधिक संस्थाएं -MPPSC PRE-2020-21 PDF DOWNLOAD 

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी ई गवर्नेंस इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट ई-कॉमर्स 

MPPSC PRE EXAM - CLICK HERE  


Previous
Next Post »