Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रजिया सुल्तान की रोचक कहानी

रज़िया सुल्तान की रोचक कहानी

  रज़िया  सुल्तान के बारे में आप सभी ने कहीं ना कहीं जरूर सुना या पढ़ा होगा और आपको यह जानने में भी उत्सुकता हुई होगी कि आखिर एक मुस्लिम महिला ने मात्र 4 साल के शासनकाल में ऐसे  क्या काम किए कि वह इतिहास में अमर हो गई ,   इस लेख में रजिया सुल्तान के विभिन्न कार्यों तथा रजिया सुल्तान के बारे में रोचक जानकारी प्रस्तुत की गई है इस लेख के माध्यम से आपको निम्नलिखित सवालों को जानने का मौका मिलेगा जैसे ➤रज़िया  सुल्तान कौन थी ? ➤रज़िया  सुल्तान कब शासिका बनी ? ➤रज़िया  सुल्तान के पिता कौन थे ? ➤रज़िया  सुल्तान का मकबरा कहां है ? ➤रज़िया  सुल्तान ने किस से विवाह किया ? ➤रज़िया  सुल्तान किससे  प्रेम करती थी  ? ➤रज़िया  सुल्तान की मृत्यु कब हुई  ? ➤रज़िया  सुल्तान के  प्रमुख  कार्य आदि। रजिया सुल्तान का जन्म 1205 में हुआ था उसके पिता का नाम इल्तुतमिश था , रजिया सुल्तान  ने 1236 से 1240 तक  दिल्ली सल्तनत पर शासन किया था, वह पहली महिला शासिका थी। उसने दिल्ली का शासन अपने पिता से उत्तराधिकार में प्राप्त किया था, और 1236 में दिल्ली की  सल्तनत  पर यह भारत की पहली मुस्लिम शासि