Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

[mppsc pre 2020-2021] Question answer on computer and information technology in Hindi

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी  सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर   GK question answer on computer and information technology in Hindi  FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM  imp Question answer on computer and information technology in Hindi    कौन सी कम्प्यूटर लैंग्वेज गणितीय रूप से ओरिएंटेड लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है? फोरट्रान फोरट्रान (Fortran)का अर्थ है? Formulae Translation प्रोलॉग -प्रोलॉग भाषा कृत्रिम बुद्धि के लिए प्रयोग की जाती है। कमांड लैंग्वेज -कम्प्यूटर के ही कार्यों, जैसे अन्य प्रोग्राम को शुरू करना आदि को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा कमांड लैंग्वेज है। लोगो(LOGO) -किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः लोगो होती हैं। 'C' भाषा है? -एक उच्च स्तरीय भाषा। जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कंप्यूटिंग करने की सुविधा देता है? क्वेरी लैंग्वेज कौन सी भाषा मानवीय बोलचाल की भाषा के काफी करीब हैं तथा समझने में आसान होता है? हाई लेवल लैंग्वेज एक निश्चित संख्या के क्रमिक अनुद

[mppsc pre 2020-2021] Question answer on computer and information technology in Hindi

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी  सामान्य ज्ञान GK question answer on computer and information technology in Hindi  FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM  imp Question answer on computer and information technology in Hindi  CPU का कार्य निष्पादन प्रायः मापा जाता है? MIPS में CPU के अरिथमैटिक एंड लॉजिक यूनिट में होता है? रजिस्टर प्रोसेसर के 3 मुख्य भाग होते हैं? ए एल यू (ALU), कंट्रोल यूनिट (CU) तथा रजिस्टर (मेमोरी) जब प्रोसेसर उनका उपयोग कर रहा होता है तो प्रोग्राम और डाटा रखे  जाते हैं? मेन मेमोरी में गणना (Calculation) तथा तुलना करने(Comparing) का कार्य करता है? अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) उदाहरण है? हार्डवेयर का बायोस (BIOS) का पूरा नाम है? बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम मदर बोर्ड पर सीपीयू तथा मदर बोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जे को जोड़ता है? सिस्टम बस कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है? सीपीयू सीपीयू का पूरा रूप है? सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट मदरबोर्ड क्या होता है? सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू  व अन्य चिप लगे होते हैं कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड क

[MPPSC PRE 2020-21*] GK Question answer on computer in Hindi -कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान /GK Question answer on computer in hindi  सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 information technology in hindi -mppsc pre  कम्प्यूटर बस (Bus) कम्प्यूटर के अंदर बना मुख्य सड़क (Highway) हैं जिस पर डाटा तथा सूचनाएं तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है इंटेल (Intel) तथा एएमडी (AMD- advanced micro Devices) दो प्रमुख माइक्रोप्रोसेसर निर्माता कंपनियां हैं इनके द्वारा निर्मित प्रमुख माइक्रोप्रोसेसर या सीपीयू चिप है - इंटेल पेंटीयम(Intel Pentium) इंटेल सेलेराॅन(Intel Celeron) इंटेल जियोन(Intel Xeon) इंटेल कोर 2 डुओ(Intel core 2 duo) इंटेल ऐटम(Intel atom) एएमडी एथलाॅन(AMD Athlon) एएमडी ड्यूराॅन(AMD Duron) कम्प्यूटर को अक्सर सिस्टम(system) कहा जाता है क्योंकि इसमें अनेक युक्तियां एक साथ मिलकर दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य को संपन्न करते हैं तथा एक निश्चित परिणाम प्राप्त करते हैं सू चना एवं संचार प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी ई गवर्

[MPPSC PRE 2020-21*] GK Question answer on computer in Hindi -कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान /GK Question answer on computer in hindi  सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 information technology in hindi -mppsc pre  संसार का पहला गणक यंत्र हैं? -अबेकस पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर भाषा थी? -मशीन लैंग्वेज विश्व का पहला कम्प्यूटर बनाया था? -चार्ल्स बैबेज ने कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई सी चिप (integrated circuit chip) बने होते हैं? -सिलिकॉन(Si) जर्मेनियम(Ge) आई सी (IC) का पूर्ण रूप है? -integrated circuit चिप (Chip) का ही दूसरा नाम है? -इंटीग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ) कम्प्यूटर चिप में ( LSI)का अर्थ है? -large scale integration आईबीएम(IBM) का पूरा नाम है? -international business Machine कम्प्यूटर विज्ञान का जनक (Father Of Computers) कहा जाता है? -चार्ल्स बैबेज मोबाइल फोन का आविष्कार किया था? -मार्टिन कूपर ने प्रयोग में आसान को कम्प्यूटर भाषा में कहते हैं? -यूजर फ्रेंडली भारत में सिलिकन वैली (Silicon valley) कहा जाता है? -बेंगलुरु को सीडैक (C-DAC)का संबंध है? -सुपर कम्प्

[MPPSC PRE 2020-21*] कम्प्यूटर के उद्भव एवं विकास संबंधी सामान्य ज्ञान- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

कम्प्यूटर के उद्भव एवं विकास संबंधी सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण जानकारी - सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी MPPSC PRELIMS 2020-2021 information technology-mppsc pre  चार्ल्स बैबेज(Charles Babbage) को कम्प्यूटर के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक(Father Of Of Modern Computers) कहा जाता है कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का बेंग्लुरु शहर सिलीकाॅन वैली(Silicon Valley) के नाम से प्रसिद्ध है आईबीएम(IBM) के डीप ब्लू (Deep Blue)कम्प्यूटर ने शतरंज के विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव को पराजित किया था, यह एक सेकंड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है आलू के चिप्स के आकार के होने के कारण इंटीग्रेटेड सर्किट को चीप(Chip) नाम दिया गया आधुनिक कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान अमेरिका के डॉक्टर वॉन न्यूमैन(Van Neumann) का है ,इन्हें डाटा और अनुदेश(instructions) दोनों को बाइनरी प्रणाली( 0 और 1) में संग्रहित करने का श्रेय दिया जाता है मूर के नियम (Moore's law)के अनुसार, प्रत्येक 18 माह में चिप में उप

[ MPPSC PRE 2020*] Computer and information technology in Hindi कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

कंप्यूटर ,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी  सामान्य ज्ञान GK question answer on computer and information technology in Hindi  FOR -MPPSC PRE AND OTHER COMPETITIVE EXAM  कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कम्प्यूट(compute) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है -गणना करना। इसे हिंदी में 'संगणक' कहा जाता है भारत में पहला कम्प्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian statistical institute) कोलकाता में सन् 1956 में स्थापित किया गया था। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है। आधुनिक युग को कम्प्यूटर युग कहते हैं कम्प्यूटर आधारित सूचना तकनीक को information technology कहा जाता है। भारत में डाकघर में  कम्प्यूटर का प्रथम प्रयोग 16 अगस्त 1986 को बंग्लुरु के प्रधान डाकघर में किया गया। भारत का प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली है। किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है हार्डवेयर  सॉफ्टवेयर  डाटा  डाटा का उपयोगिता के आधार पर किए जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है‌। कंप्यूटर,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सामान्य ज्ञान /GK question answer on c