Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सौरमंडल -सामान्य ज्ञान

सौरमंडल -सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर एवं महत्वपूर्ण तथ्य

 सौरमंडल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर एवं महत्वपूर्ण तथ्य  gk question and important facts on solar system  in hindi सौर मंडल से संबंधित प्रश्न जैसे सौर मंडल के विभिन्न ग्रह, ग्रहों की विशेषताएं,  सूर्य और पृथ्वी के बीच के विभिन्न संबंध ,उपभू -अपभू आदि से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रमुखता से पूछे जाते हैं, यहां पर सौर मंडल से संबंधित अति महत्वपूर्ण तथ्यों, परिभाषाएं एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे - SSC, banking exam- IBPS, railway ,police exam, UPSC, MPPSC ,Teacher Eligibility Test ,patwari exam आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं।  सौर मंडल मैं कौन-कौन से आकाशीय पिंड सम्मिलित होते हैं/ सौरमंडल किसे कहते हैं ? सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले सभी आकाशीय पिंड सौरमंडल का हिस्सा होते हैं। इन आकाशीय पिंडों में आठ ग्रह, शुद्र ग्रह ,धूमकेतु ,उल्काए, तथा अन्य आकाशीय पिंड सम्मिलित होते हैं  सूर्य (sun)से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य सौरमंडल का केंद्र सूर