Skip to main content

IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE क्या होता है,

Immunity Passport, Risk free Certificate,Rapid Antibody Test,what is Immunity Passport,,इम्यूनिटी पासपोर्ट

इस लेख में ,IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  ,IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE की VALIDITY  ,इम्यूनिटी पासपोर्ट पर WHO का मत ,पासपोर्ट की महत्वता एवं इम्यूनिटी पासपोर्ट से जुड़े नैतिक पहलुओं का आसान भाषा में वर्णन किया गया है!
IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  एक प्रकार का हेल्थ सर्टिफिकेट होता है जिसमें यह घोषणा होती है की संबंधित व्यक्ति उस बीमारी से संक्रमित हो चुका है एवं उसमें एंटीबॉडी का विकास हो गया है तथा अब वह इस बीमारी से या उस विशेष संक्रमण से मुक्त है ,एवं भविष्य में भी उस संक्रमण से मुक्त रहेगा।

इम्यूनिटी पासपोर्ट,  रिस्क  फ्री सर्टिफिकेट का महत्व । IMPORTANCE OF IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE 

IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  के होने से व्यक्ति को विभिन्न सरकारी पाबंदियां से कुछ रियायत  मिल जाती है ,जिससे कि उसका एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना और अपने कार्यों को संपादित करना आसान हो जाता है ,इसी कारण से  एयरपोर्ट पर इम्यूनिटी पासपोर्ट की आवश्यकता पर चर्चा हो रही है।

इम्यूनिटी पासपोर्ट या हेल्थ सर्टिफिकेट या risk-free सर्टिफिकेट IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE को लेकर के WHO वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का क्या मत है??

डब्ल्यूएचओ ने इम्यूनिटी पासपोर्ट या risk-free सर्टिफिकेट को अपनी सहमति नहीं दी है ।इसके पीछे निम्न कारण है ।
पहला ,संक्रमित व्यक्तियों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट rapid antibody test पूर्णता विश्वसनीय या पूरी तरीके से एक्यूरेट नहीं है, अभी बाजार में उपलब्ध rapid antibody test किट के नतीजे सटीक नहीं है ,यह rapid antibody test  कुछ वैसी ही होती है जैसी  diabetes test कीट होती है, परंतु डायबिटीज टेस्ट किट की टेस्ट एक्यूरेसी 100% या कम से कम 99% होती है, वही बाजार में उपलब्धrapid antibody test  किट की एक्यूरेसी 65% भी नहीं है, ऐसे  IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE जारी करना एक बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा ,क्योंकि यह भी निश्चित नहीं हो पा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति में एंटीबॉडी उपस्थित है भी या नहीं और अगर गलत नतीजों के आधार पर इम्यूनिटी सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे तो इसके चलते कोविड 19  का संक्रमण अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाएगा।
दूसरा मुद्दा या दूसरी शंका इन इम्यूनिटी पासपोर्ट या रिस्क फ्री सर्टिफिकेट IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE की वैलिडिटी को लेकर के हैं ,अभी तक ऐसी कोई भी रिसर्च नहीं हुई है जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी कितने दिनों तक शरीर में सक्रिय रहती है, हो सकता है कि वह व्यक्ति वर्तमान में एंटीबॉडी शरीर में उपस्थित होने के कारण संक्रमण मुक्त है ,लेकिन भविष्य में वायरस के नए स्क्रेन के बदलने के कारण वह व्यक्ति भी फिर से संक्रमित हो सकता है।
इससे जुड़ा एक और चिंता का पहलू यह भी है की IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  धारक व्यक्ति एक देश से दूसरे देश की यात्रा करता है तो वह अपने साथ वायरस को भी transmit  करने का माध्यम बन सकता है। इससे उन व्यक्तियों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है जिन में एंटीबॉडी का विकास नहीं हुआ है।

IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE   नैतिक  पहलू !

जनता में IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE   को लेकर चिंता बढ़ेगी जिस व्यक्ति के पास IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  उपलब्ध होगा वह व्यक्ति अपना कारोबार या अपनी नौकरी पर जाने के लिए स्वतंत्र होगा परंतु वही जिन व्यक्तियों के पासIMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  होगा वह व्यक्ति अपने काम पर नहीं जा पाएंगे ,जिसके चलते उनकी नौकरी छीनने का भी डर बना रहेगा ऐसी स्थिति में संक्रमित व्यक्ति की समस्याएं दुगनी बढ़ सकती है एक तो वह पहले से संक्रमित हैं और दूसरा उसे अपना कारोबार या नौकरी छीनने का भी डर सताने लगेगा। दूसरा यहIMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  रोजगार प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाएंगे जैसे वर्तमान में रोजगार प्राप्ति या सरकारी नौकरी के लिए स्नातक या अन्य उपाधियों का होना महत्वपूर्ण है उसी प्रकारIMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE  इम्यूनिटी सर्टिफिकेट या इम्यूनिटी पासपोर्ट का होना भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाएगा साथ ही साथ समाज में इम्यूनिटी पासपोर्ट या इम्यूनिटी सर्टिफिकेट IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE धारक व्यक्तियों एवं इम्यूनिटी सर्टिफिकेट से वंचित व्यक्तियों की दो श्रेणियां बनने लगेंगी जिससे सामाजिक एकता और सामाजिक संरचना भी बिगड़ने लगेगी साथ ही साथ व्यक्ति इस IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE को प्राप्त करने के लिए खुद संक्रमित होने का प्रयास करने लगेगा क्योंकि वह सोचेगा कि संक्रमण होने से उसके शरीर में भी एंटीबॉडी का विकास हो जाएगा और फिर उसे भी IMMUNITY PASSPORT/ RISK FREE CERTIFICATE इम्यूनिटी पासपोर्ट मिल जाएगा तथा वह भी अपने काम पर जा सकेगा अर्थात संक्रमण से बचने की बजाय व्यक्ति खुद संक्रमित होने के प्रयास करने लगेंगे यह एक बहुत गंभीर समस्या बन जाएगा

Popular posts from this blog

[IMP*] कर्क, मकर एवं विषुवत रेखा पर स्थित देश

 कर्क रेखा, मकर रेखा, विषुवत रेखा ,ग्रीनविच रेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण अक्षांश पर स्थित विभिन्न देशों के नाम तथा कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्यों के नाम एवं दिशाओं के अनुसार उनका क्रम   ग्लोब की विभिन्न रेखाओं अर्थात अक्षांश एवं देशांतर पर स्थित विभिन्न देशों एवं राज्यों की स्थिति से संबंधित तथ्य एवं प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ,यहां पर कर्क रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम मकर रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम विषुवत रेखा पर स्थित देशों की संख्या एवं नाम तथा प्रधान मध्यान रेखा जिसे  ग्रीनविच मीन टाइम [GMT] भी कहते हैं ,इस पर स्थित विभिन्न देशों की नामों की सूची दी गई है। kark rekha vishwa ke kitne desho se hokar gujarti hai कर्क रेखा पर स्थित देशों के संख्या एवं नाम  कर्क रेखा साडे 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश [23.5* N] की रेखा को कहते हैं कर्क रेखा विश्व के तीन महाद्वीपों के 17 देशों से होकर गुजरती है, तीन महाद्वीपों में -उत्तरी अमेरिका महाद्वीप, अफ्रीका महाद्वीप एवं एशिया महाद्वीप सम्मिलित है ,तथा कर्क रेखा पर स्थित देशों के नाम (पश्चिम दिशा से पू

6 best Hindi grammar books for competitive exams

  हिंदी ग्रामर एवं हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ,एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC )राज्य लोक सेवा आयोग (STATE-PSC) ,पुलिस भर्ती परीक्षा ,बैंकिंग परीक्षा IBPS PO/SO/आदि में हिंदी  को पृथक विषय के रूप में सम्मिलित किया गया है,  यहां पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी ग्रामर की 6सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।  6 best hindi grammar book for competitive exams  हिंदी ग्रामर की 6 श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची निम्न है।  1.लुसेंट सामान्य हिंदी- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   Lucent publications की यह पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है ,इस पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार है,  इस पुस्तक में हिंदी ग्रामर को अत्यंत ही सरल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष तौर से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) यूजीसी , एसएससी आदि परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश

[imp*]मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण

 मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha  मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण / सीटों की संख्या  Reservation [number of seats] of SC and ST in Madhya Pradesh Vidhan Sabha and Lok sabha मध्य प्रदेश राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35  स्थान /सीटे अनुसूचित जाति [SC] एवं 47 सीटें अनुसूचित जनजाति [ST] के लिए आरक्षित है,  वहीं लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित कुल 84 सीटों में 4 सीटें मध्य प्रदेश से आरक्षित है , यह चार सीटें - भिंड टीकमगढ़ उज्जैन एवं देवास की सीटें हैं  तथा लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों हेतु आरक्षित कुल 47 सीटों में से 6 सीटें मध्य प्रदेश राज्य से निर्धारित है लोकसभा में मध्य प्रदेश से अनुसूचित जनजाति की 6 सीटें निम्नलिखित है - खरगोन  धार  रतलाम  बेतूल  शहडोल  मंडला लोकसभा में एवं राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण संबं